लखनऊ:शनिवार को 4 उप जिलाधिकारियों और 6 तहसीलदारों के तबादले कर दिए गए. उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब संतोष सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय बनाया गया है. जबकि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय नवीन चंद्र को उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब, उपजिलाधिकारी सदर सूर्यकांत त्रिपाठी को उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर और उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी को उपजिलाधिकारी सदर बनाया गया है.
लखनऊः चार उप जिलाधिकारियों और छह तहसीलदारों का हुआ तबादला - तहसीलदारों के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार उपजिलाधिकारी और छह तहसीलदारों का तबादला कर दिया गया है. संतोष सिंह को उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब से हटाकर अपर नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
चार उपजिलाधिकारियों व छह तहसीलदारों के हुए तबादले.
मलिहाबाद तहसील में तैनात तहसीलदार निखिल शुक्ला को मोहनलालगंज तैनात किया गया है. वहीं मोहनलालगंज तहसील से ज्ञानेंद्र सिंह को सरोजनी नगर, सदर तहसील से शंभू शरण को मलिहाबाद और उमेश सिंह को सदर तहसील भेजा गया है.
सरोजनी नगर से ज्ञानेंद्र द्विवेदी को न्यायिक बीकेटी बनाया गया है. प्रदीप यादव को लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में लगाया गया है. यह आदेश जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी किया है.
Last Updated : Oct 10, 2020, 10:11 PM IST