- भाजपा ने जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी ने यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची की जारी कर दी है. पार्टी ने दो दिन से चल रहे मंथन के बाद आज 10 जिलों के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. - ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप
शुक्रवार दोपहर ताजमहल परिसर में खलबली मच गई. दरअसल, ताजमहल के पास एक कनस्तर पड़ा मिला. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर सूचना पर पुलिस भी पहुंची. - चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के कारण कोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार
यूपी सरकार की आपत्ति के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिले में अनुसूचित जनजाति का एक भी व्यक्ति न होने के बावजूद ग्राम पंचायत चुनाव मे ग्राम प्रधान की सीट आरक्षित करने के खिलाफ याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी तथा न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की खंडपीठ ने गोरखपुर जिले के परमात्मा नायक व दो अन्य की याचिका पर दिया है. - जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई
उत्तर प्रदेश के बदायूं में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. - कोरोना का कहर, यूपी में 8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब फिर से स्कूल बंद होने शुरू हो गए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक से स्कूल को 11 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. - मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामला: डॉ. अलका राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
पंजाब की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस एम्बुलेंस पर अंकित नंबर यूपी के बाराबंकी का था. ये एम्बुलेंस बाराबंकी के एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है, लेकिन एंबुलेंस जिस अस्पताल के नाम से रजिस्टर्ड है वो अस्पताल बाराबंकी में है नहीं, बल्कि मऊ जिले में है. ऐसे में मऊ स्थित संबंधित अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है. - सॉफ्टवेयर हब बनेगा नोएडा, माइक्रोसॉफ्ट करेगा निवेश
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर-145 में 60 हजार वर्गमीटर जमीन खरीदी है. इसकी कीमत करीब 103 करोड़ रुपये है. कंपनी अपनी भारत की सबसे बड़ी परियोजना यहीं पर लगाने की बात कह रही है. इस परियोजना के माध्यम से नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र सॉफ्टवेयर हब के रूप में विकसित होगा. - तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के राजा जमाई बनेंगे
शादी के लिए मिन्नतें करने वाले अजीम मंसूरी की दुआ कबूल होती नजर आ रही है. हापुड़ की लड़की अजीम की दुल्हनिया बनने जा रही है. अजीम और उसके परिवार के लोग हापुड़ से रिश्ता तय होने का दावा कर रहे हैं. - कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर प्रियंका ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. - बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, टीएमसी पर आरोप
पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों के बीच डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार दीपक हल्दर पर शुक्रवार को हमला हुआ. भाजपा नेता का आरोप है कि यह हमला टीएमसी समर्थित उपद्रवियों द्वारा किया गया.
पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है...ताजमहल के पास संदिग्ध कनस्तर मिलने से हड़कंप मच गया...रॉबर्ड वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रियंका गांधी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है...तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के राजा जमाई बनेंगे...पढ़िए देश-प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें.
up top ten news 4 pm