संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी महिला की मौत, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस
लखनऊ के जानकीपुरम थाना इलाके में रहने वाली एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इसके बाद जानकीपुरम पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मृतका के सास-ससुर और पति को गिरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज दिया.
जानकीपुरम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मोहम्मद रईस निवासी नवाब बाजार रुदौली अयोध्या ने थाने पर तहरीर देते हुए अब्दुल हसन, फरीदा, हुसना व इरशाद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप में कहा गया कि मोहम्मद रईस की बेटी मीना खातून उम्र 30 वर्ष का विवाह इरशाद हुसैन पुत्र अबुल हसन मड़ियांव गांव निवासी से 5 साल पहले हुआ था. उसकी दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण उसकी हत्या कर दी गई.
जानकीपुरम पुलिस की मानें तो मृतक महिला के पिता ने तहरीर में बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही मृतका के ससुराल वाले उससे दहेज में कार, मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. मांग पूरी न होने पर उसको मारते-पीटते भी थे. इसके चलते ससुराल वालों ने उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी. पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच के दौरान मुकदमे के नामजद आरोपी ससुर अबुल हसन, पति इरशाद हुसैन, सास फरीदा और नंद हुसना बानो को गिरफ्तार कर लिया.