लखनऊःराजधानी में एक बाद एक 4 युवकों की आत्महत्या की खबर सामने आने से हर कोई दहल गया. कोलकाता से लखनऊ ट्रांसफर न होने पर एसबीआई बैंक मैनेजर ने जान दे दी तो वहीं पत्नी से कहासुनी के बाद एक युवक ने मौत को गले लगा लिया. इसके अलावा चिनहट में पत्नी की बीमारी से परेशान युवक ने खुद को मौते के हवाले कर दिया. वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक भट्ठा मजदूर ने अपनी जान दे दी. सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है. चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसबीआई बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या:गुड़ंबा के आदिलनगर निवासी मनीष सिंह मूलरूप से गोरखपुर के जनप्रिय बिहार वार्ड के रहने वाले थे. पत्नी सारिका ने बताया कि मनीष कोलकाता स्थित एसबीआई में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. सुबह मनीष उसे एक प्राइवेट नौकरी जॉइन कराने के लिए ले गया था. इसके बाद उसे वहीं छोड़कर घर लौट आया. करीब 12 बजे उसने मनीष को फोन किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब मनीष से संपर्क नहीं हो सका तो वह दोपहर करीब 2 बजे घर पहुंची. दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा. इसके बाद कमरे के अंदर गई. जहां मनीष का शव देखकर उसकी चीख निकल गई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी.
घटना की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर गुड़ंबा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रांसफर न होने से मनीष तनाव में था. इसके चलते उसने यह कदम उठाया. पति की मौत के बाद से ही पत्नी सारिका भी डिप्रेशन में आ गई. इस कारण वह बहुत अधिक नहीं बता पा रही है.