लखनऊःराजधानी लखनऊ के केजीएमयू आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के चार संक्रमित मरीजों को रखा गया है जहां पर उनका इलाज केजीएमयू के चिकित्सकों की टीम कर रही है. हालांकि इन केजीएमयू में कोरोनावायरस के 5 मरीज भर्ती हैं, इनमें से चार लखनऊ के हैं और एक लखीमपुर खीरी का मरीज केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केजीएमयू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसके बाद अब उन सभी लोगों की सूची भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाई जा रही है जो इस मरीज के संपर्क में आए हैं.
लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - स्वास्थ्य विभाग की टीम
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में एक और मरीज की संख्या जुड़कर 4 हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं.
हालांकि इस सूची के अनुसार अभी तक 10 लोगों को चिन्हित किया गया है जो इस युवक के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी के घरों पर जाकर इनके सैंपल लेगी. इसके बाद सभी सैंपल को केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा जाएगा. बताते चलें कि यह मरीज बीते दिनों लंदन से राजधानी लखनऊ में आया हुआ था जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम की नजर इस युवक पर थी. लखनऊ के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग समय रहते संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कर लेगा और इन्हें चिन्हित कर उचित उपचार भी कर पाएगा.