उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में एक और मरीज की संख्या जुड़कर 4 हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं.

लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज
लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज

By

Published : Mar 19, 2020, 3:22 PM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ के केजीएमयू आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के चार संक्रमित मरीजों को रखा गया है जहां पर उनका इलाज केजीएमयू के चिकित्सकों की टीम कर रही है. हालांकि इन केजीएमयू में कोरोनावायरस के 5 मरीज भर्ती हैं, इनमें से चार लखनऊ के हैं और एक लखीमपुर खीरी का मरीज केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केजीएमयू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसके बाद अब उन सभी लोगों की सूची भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाई जा रही है जो इस मरीज के संपर्क में आए हैं.

लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज

हालांकि इस सूची के अनुसार अभी तक 10 लोगों को चिन्हित किया गया है जो इस युवक के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी के घरों पर जाकर इनके सैंपल लेगी. इसके बाद सभी सैंपल को केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा जाएगा. बताते चलें कि यह मरीज बीते दिनों लंदन से राजधानी लखनऊ में आया हुआ था जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम की नजर इस युवक पर थी. लखनऊ के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग समय रहते संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कर लेगा और इन्हें चिन्हित कर उचित उपचार भी कर पाएगा.




ABOUT THE AUTHOR

...view details