लखनऊ:कोरोना मरीजों पर ब्लैक फंगस लगातार हमलावर हो रहा है. राजधानी के अस्पतालों में 24 घंटे में ब्लैक फंगस के छह मरीजों ने दम तोड़ दिया. इन मरीजों का इलाज पीजीआई और केजीएमयू में चल रहा था.
इमरजेंसी में 40 मरीज किए गए भर्ती
शहर के अस्पतालों में विभिन्न जनपदों से ब्लैक फंगस के मरीजों का आना जारी है. गुरुवार को इमरजेंसी में 40 मरीज भर्ती किए गए. इनमें 34 में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. बाकी छह की रिपोर्ट आनी बाकी है. ब्लैक फंगस से लगातार मौतें हो रही हैं. अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत बन गई है. सबसे ज्यादा मौते केजीएमयू में हुई हैं. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 23 नए मरीज भर्ती किए गए हैं. अब तक कुल 73 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. ब्लैक फंगस के दो मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है. तबीयत में सुधार के बाद एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं ब्लैक फंगस के चार मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसमें मेरठ की 38 वर्षीय महिला, कानपुर के 73 वर्षीय पुरुष, गोरखपुर की 62 वर्षीय महिला व फैजाबाद की 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.