लखनऊ: राजधानी के एसजीपीजीआई में अलग-अलग जिलों से 439 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए आए थे. इनमें से 4 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. संस्थान में इस वक्त 26 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं.
एसजीपीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी लैब में 2 मई की शाम से लेकर 3 मई तक अंबेडकरनगर से 20, सुलतानपुर से 7, रामपुर से 141, अमेठी से 3, अमरोहा से 74, संभल से 7, मुरादाबाद से 100 और बिजनौर से 20 समेत 439 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल आए थे. इनमें से मुरादाबाद से 2 और संभल से 2 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.