उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: मंगलवार सुबह मिले 4 मरीज, 'ओमीक्रोन' को लेकर प्रशासन अलर्ट - 4 new corona patients found

उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना के 4 मरीज पाए गए. 22 मरीजों के सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे. जिसमें 21 में डेल्टा वायरस की पुष्टि हुई. जब कि एक सैंपल खराब निकला.

UP Corona Update
UP Corona Update

By

Published : Dec 7, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:53 AM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना के मामले नियंत्रण में है. वहीं नए वायरस की दस्तक भी फिलहाल टली हुई है. यहां 22 मरीजों के सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. इसमें 21 में डेल्टा वायरस की ही पुष्टि हुई, एक सैम्पल खराब निकला. फिलहाल अभी तक ओमीक्रोन की कोई पुष्टि नहीं हुई है. मंगलवार सुबह कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं तो फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

यूपी में सोमवार को 1 लाख 71 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 10 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 85 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

137 हुए एक्टिव केस

राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 93 थी. मंगलवार सुबह यह संख्या बढ़कर 139 हो गई है. सोमवार को 137 रह गई. तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 525 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त

प्रदेश के 40 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव आदि में अब कोविड का मरीज नहीं बचा है. यह जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसद रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटिविटी रेट की गई.

98.7 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 137 हो गई. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

इसे भी पढे़ं-यूपी में कोरोना का खतरा: तीन करोड़ लोगों को अब तक नहीं लग सकी एक भी वैक्सीन की डोज

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details