उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी के बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 4 लाख का बकरा - 4 लाख का एक बकरा

उत्तर प्रदेश में लखनऊ की बकरा मंडी की अगर बात करें तो 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के बकरे आसानी से यहां पर मौजूद है. लेकिन अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:09 PM IST

लखनऊ: देश भर में सोमवार 12 अगस्त को ईदुल अज़हा का पर्व मनाया जाना है. जिसको लेकर बकरों की खरीद फरोख्त राजधानी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है.

अल्लाह लिखा हुआ एक बकरा 4 लाख की कीमत का है.

एक बकरे की कीमत 4 लाख-

  • राजधानी लखनऊ के पीपे वाले पूल पर सजी बकरा मंडी में वैसे तो हज़ारो बकरे मौजूद हैं.
  • लेकिन एक बकरे को देखने सुबह से शाम तक भीड़ जुट रही है.
  • इस बकरे के अगले हिस्से पर अल्लाह लिखा हुआ है.
  • जो इसे बाकी बकरों से एकदम अलग और नायाब बनाता है.
  • पूरी मंडी में सबसे महंगा और अनोखा है.

घर हो या मंडी इस बकरे को देखने दूर दूर से लोग आते है .और इसके दाम भी लगा रहे है. इस बकरे का रहन सहन भी बाक़ी बकरों से जुदा है.
-मोहम्मद शफहात, बकरे का मालिक

पढ़ें- लखनऊ: एनएसयूआई छात्रों ने आयोजित किया छात्र मंथन, संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details