लखनऊ: देश भर में सोमवार 12 अगस्त को ईदुल अज़हा का पर्व मनाया जाना है. जिसको लेकर बकरों की खरीद फरोख्त राजधानी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है.
एक बकरे की कीमत 4 लाख-
- राजधानी लखनऊ के पीपे वाले पूल पर सजी बकरा मंडी में वैसे तो हज़ारो बकरे मौजूद हैं.
- लेकिन एक बकरे को देखने सुबह से शाम तक भीड़ जुट रही है.
- इस बकरे के अगले हिस्से पर अल्लाह लिखा हुआ है.
- जो इसे बाकी बकरों से एकदम अलग और नायाब बनाता है.
- पूरी मंडी में सबसे महंगा और अनोखा है.