उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने 4 IPS अधिकारियों का किया तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती - yogi govt

योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस एक फिर चली है. सरकार ने प्रदेश के पुलिस महकमे बड़ा बदलाव करते हुए 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.मंगलवार को जारी की गई लिस्ट के तहत आईपीएस अधिकारी डॉक्टर अभिषेक महाजन, अभिषेक वर्मा, निपुण अग्रवाल, शैलेश कुमार यादव का ट्रांसफर किया गया है.

4 IPS अधिकारियों का तबादला.
4 IPS अधिकारियों का तबादला.

By

Published : Jan 12, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिनों योगी सरकार ने कई IAS और PCS अधिकारियों के साथ ही पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. वहीं एक बार पिर से 4 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं. उनमें राज्यपाल के एडीसी अभिषेक महाजन को हटाया गया है. उनकी जगह अभिषेक वर्मा को नियुक्ति मिली है. वहीं निपुण अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद बनाया गया है. जबकि शैलेश यादव को सतर्कता अधिष्ठान में नियुक्त किया गया है.

4 IPS अधिकारियों का तबादला.

4 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद आज 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन के चलते तबादले नहीं हो पा रहे थे. पिछले महीने 30 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ था. वहीं इनकी जगहों पर नए आईपीएस अफसरों की तैनाती होनी थी, जिसको लेकर तबादला सूची आने का इंतजार इस बार लंबा हो गया.

किन-किन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • डॉ अभिषेक महाजन को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाया गया.
  • अभिषेक वर्मा को एडीसी राज्यपाल बनाया.
  • निपुण अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद बनाये गए.
  • शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक
Last Updated : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details