लखनऊ:योगी सरकार में चार महत्वपूर्ण आईएएस अधिकारी यूपी से विदाई लेने का मन बना चुके हैं. ये अधिकारी अभी तक महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं. सरकार में इन अफसरों की दखलअंदाजी थी. इनकी मर्जी से तमाम बड़े फैसले होते रहे हैं और मुख्यमंत्री की पसंद भी माने जाते रहे हैं. ऐसे में अब यह लोग अपनी स्वयं की इच्छा से अगर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. ऐसे सवाल उठता है कि यह लोग आखिर विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार क्यों जा रहे हैं. कई अफसर यूपी में दूसरी सरकार बनने और बनते बिगड़ते समीकरण से जोड़कर भी इस घटनाक्रम को जोड़कर देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आईएएस बी. चंद्रकला को सहकारिता विभाग में मिला अपर आयुक्त और निबंधक बैंकिंग का अतिरिक्त प्रभार
अभी तक इन पदों पर हैं तैनात
जिन 4 आईएएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है उनमें मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, राजस्व विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, गन्ना एवं आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी और प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी शामिल हैं. यह 4 आईएएस अधिकारी योगी सरकार में काफी ताकतवर आईएएस अधिकारी माने जाते हैं. अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय में ही तैनात रहे हैं. गोयल पहले प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तो अब अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के पद की लगातार जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोर टीम के यह चारों सीनियर आईएएस अधिकारी अब यूपी को छोड़कर केंद्र सरकार जाने की तैयारी कर चुके हैं.
केंद्र सरकार से मिल चुकी मंजूरी
उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि इन 4 आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय से मिल चुकी है. इन अफसरों ने केंद्र सरकार जाने के लिए खुद से आवेदन किया था, जिसके बाद अब इन्हें केंद्र सरकार जाने की मंजूरी मिल चुकी है. अब इन अफसरों को उत्तर प्रदेश से कब तक रिलीव करके केंद्र सरकार भेजना है यह फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.