लखनऊ :जिले के मलिहाबाद के कनार गांव के प्राइमरी स्कूल में सोमवार काे मिड डे मील का खाना खाने से 4 छात्राएं बीमार हो गईं. उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होनी शुरू हो गई. शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन सीएचसी पहुंच गए. देर शाम तक उपचार के बाद छात्राओं को छुट्टी दे दी गई.
मलिहाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में सोमवार को रोजाना की तरह दोपहर का भोजन तैयार किया गया था. मिड-डे मील खाने से 4 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. परिजनों को जानकारी दिए बिना ही छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दोपहर में रोटी-सब्जी दी गई थी. इसे सभी बच्चों ने खाया था.