उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिड-डे मील का खाना खाकर 4 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - मिड डे मील

लखनऊ के मलिहाबाद में मिड डे मील का खाना खाने के बाद 4 छात्राओं को उल्टियां होने लगीं. शिक्षकों ने सीएचसी में उनका उपचार कराया.

मिड-डे मील का खाना खाकर 4 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
मिड-डे मील का खाना खाकर 4 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Mar 28, 2023, 6:27 AM IST

लखनऊ :जिले के मलिहाबाद के कनार गांव के प्राइमरी स्कूल में सोमवार काे मिड डे मील का खाना खाने से 4 छात्राएं बीमार हो गईं. उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होनी शुरू हो गई. शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन सीएचसी पहुंच गए. देर शाम तक उपचार के बाद छात्राओं को छुट्टी दे दी गई.

मलिहाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में सोमवार को रोजाना की तरह दोपहर का भोजन तैयार किया गया था. मिड-डे मील खाने से 4 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. परिजनों को जानकारी दिए बिना ही छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दोपहर में रोटी-सब्जी दी गई थी. इसे सभी बच्चों ने खाया था.

छात्रा माही, गुल्फशा, राधिका, शिवानी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. राधिका और शिवानी को कुछ देर बाद आराम मिल गया लेकिन माही, गुल्फशा की उल्टी न रुकने पर उन्हें सीएचसी ले जाया गया. इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. रसोई प्रबंधन की भी जांच की गई लेकिन कोई खामी नहीं मिली.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंदन ने बताया कि छात्राओं को खास दिक्कत नहीं थी. मौसम में बदलाव और पानी की कमी से पेट दर्द और उल्टी हुई होगी. सीएचसी में कुछ देर रखने के बाद घर भेज दिया गया. जब छात्राओं को अस्पताल लाया गया तो उनको पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी.

यह भी पढ़ें :बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details