लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को रविवार को अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि विशाखापट्टनम के रास्ते गांजे की तस्करी पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा को हो रही है. सूचना के आधार पर फतेहपुर और सोनभद्र दो अलग-अलग जिलों से 4 मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 584 किलो गांजा बरामद हुआ है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है. पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो बड़े ट्रक और 6 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
पकड़ा गया डेढ़ करोड़ का गांजा
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सूचना के आधार पर सोनभद्र और फतेहपुर जनपद से दो अलग-अलग टीमों के माध्यम से 584 किलो गांजा बरामद किया है. फतेहपुर के खागा से 290 किलो गांजा तो वहीं सोनभद्र ओबरा से 294 किलो गांजा बरामद हुआ है. इस दौरान 4 गांजा तस्कर भी पकड़े गए हैं. पकड़े गए तस्कर काफी दिनों से विशाखापट्टनम के रास्ते गांजे की तस्करी का काम कर रहे थे, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भेजा जाता था.