लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही मौसम में बदलाव हुआ है. प्रदेश के सभी इलाकों में तेज धूप खिलने के साथ ही गर्मी में वृद्धि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पश्चिम बंगाल के पास सक्रिय हो रहा तूफान मोचा उत्तर प्रदेश के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं लाएगा. 14 व 15 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी में गुरुवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.