उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट व जानलेवा हमले में महिला समेत 4 गिरफ्तार - युवक पर जानलेवा हमला

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो साथियों पर जानलेवा हमला करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं.

etv bharat
चार लोग गिरफ्तार.

By

Published : May 9, 2021, 12:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. इन लोगों ने एक दिन पहले दो साथियों पर लाठी डंडे से हमला किया था.

क्या है पूरा मामला

इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि सात मई की शाम 90 शक्तिनगर निवासी विक्रम यादव अपने बी-104 पीली कॉलोनी निवासी मित्र शफीक के साथ किसी काम से निशातगंज जा रहे थे. तभी रास्ते मे शहाबुद्दीन, रहीमुद्दीन, मैनुद्दीन, मोहम्द उमर ने अपने आठ दस साथियों के साथ मिलकर उन दोनों पर हमला बोल दिया. दोनों ने लाठी डंडे से मारपीट भी की. हमले में विक्रम और शफीक दोनों को गंभीर चोटें आई थीं.

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. सिर में चोट लगने से शफीक की हालत बहुत गंभीर थी. किसी तरह विक्रम उसे अस्पातल ले गया और पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ली और उसके आधार पर मारपीट समेत जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था. मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी शहाबुद्दीन, रहीमुद्दीन, मैनुद्दीन और मोहम्मद उमर समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details