लखनऊ: राजधानी के विकास नगर पुलिस ने चार ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो पुराने बीमा धारकों की लिस्ट प्राप्त करके बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों से धांधली करते हैं. चारों अभियुक्तों के पास से पुलिस को एक अल्टो कार, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड व 9200 रुपये की नगदी बरामद हुई है.
पुलिस कमिश्नर सुधीर पांडे के निर्देशानुसार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इंस्पेक्टर विकासनगर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोगों के खातों में धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोग विकास नगर मोड़ से निकलकर जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.