उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार - बैंक अधिकारी बनकर की गई ठगी

राजधानी लखनऊ में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को अभियुक्तों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत 9200 नगदी बरामद हुई है.

ठगी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार.
ठगी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Jul 19, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विकास नगर पुलिस ने चार ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो पुराने बीमा धारकों की लिस्ट प्राप्त करके बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों से धांधली करते हैं. चारों अभियुक्तों के पास से पुलिस को एक अल्टो कार, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड व 9200 रुपये की नगदी बरामद हुई है.

पुलिस कमिश्नर सुधीर पांडे के निर्देशानुसार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इंस्पेक्टर विकासनगर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोगों के खातों में धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोग विकास नगर मोड़ से निकलकर जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

ये अभियुक्त पुराने बीमा धारकों की लिस्ट से ग्राहकों को फोन करते हैं और बात करते हैं. बात करने के बाद ग्राहकों को झांसें में फंसाकर फर्जी खातों में पैसा निकलवाने के नाम पर खर्चा बताते हैं. फिर वही पैसा अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के 5 बैंक खातों को सील कर दिया है, इन खातों में 1,25,000 रुपये थे.

इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद पांडे, कॉन्स्टेबल दुर्गेश बाजपेई और कुलदीप शामिल थे. सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस आयुक्त ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details