लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बुधवार सुबह कोरोना के 3,987 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. बीते मंगलवार को 14,803 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 20,191 मरीज डिस्चार्ज भी हुए थे. वहीं 12 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी. जहां बीते सोमवार को कुल 2,16,152 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामले सामने आये थे. इस दौरान 12,402 लोग डिस्चार्ज हुए थे जबकि 9 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गई थी. आज बीते 24 घंटे में 20,8308 सैंपल की जांच हुई.
UP Corona Update: बुधवार सुबह मिले 3,987 नए मरीज, 2 की मौत - new cases of corona in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह कोरोना के 3,987 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीज की संक्रमण के कारण मौत हो गई.
प्रदेश में अब तक कुल 96,74,2842 सैंपल की जांच की गई. साथ ही अब तक 17,40,268 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1,01,114 हैं. जहां कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते रविवार को एक दिन में कुल 24,46,794 डोज दी गई है. प्रदेश में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगाई गई है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.
इसे भी पढे़ं-UP Corona Update: मंगलवार सुबह मिले 3,541 नए मरीज, एक महिला की मौत