लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमितों के मामले में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में आए कोरोना मामलों की स्वास्थ्य विभाग ने सूची जारी की है. प्रदेश के विभन्न जिलों से पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3953 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में कुल 53 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यूपी में कोरोना के 3953 नए मामले, 53 की मौत - यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3953 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण की चपेट में आने से 53 लोगों की मौत भी हुई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिका मामले 504 कानपुर में सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ में 391 और गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 179 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है.
प्रदेश भर में अब तक 2050 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसी के साथ प्रदेश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 53357 पहुंच गया है. प्रदेश में अब 37834 एक्टिव केसस हैं, जो कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1730 पहुंच गया है.