उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में पाए गए 393 मरीज - उत्तर प्रदेश खबर

देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. होली पर कोराना वायरस के यूपी में भी संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी के सभी जिले अलर्ट हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर गैर राज्य से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं 19 मार्च को यूपी में 393 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप
यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप

By

Published : Mar 19, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. होली पर कोराना वायरस के यूपी में भी संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. ऐसे में सरकार ने सभी जिले के डीएम -सीएमओ को अलर्ट कर दिया है. शुक्रवार को मरीजों की संख्या चार सौ के करीब पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी के सभी जिले अलर्ट हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर गैर राज्य से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों के एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी सभी जनपदों को आदेश जारी कर चुके हैं. उन्होंने मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग पर जोर देने को कहा है. दस्तक अभियान के तहत आशा बहू घर-घर जा रही हैं. वह बाहर से आ रहे लोगों का ब्योरा जुटा रही हैं. उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल रूम से फोन किया जा रहा है. प्रवासियों की 14 दिन तक निगरानी की जाएगी.

मार्च में जनवरी की तरह संक्रमण
यूपी में फरवरी में कोरोना केस काफी कम हो गए थे. वहीं मार्च में जनवरी जैसा संक्रमण अपना प्रकोप दोहरा रहा है. 1 मार्च को राज्य में 87 मरीज पाए गए, 2 मार्च को 105 मरीज रहे। 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131,7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं लखनऊ में 90 मरीज पाए गए. यह मार्च के सर्वाधिक केस रहे. इंदिरा नगर में मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं. वहीं लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में कुल चार लोगों की मौत हुई.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अलर्ट : UP में घर लौटे प्रवासियों के घर 14 दिनों तक आएगा कॉल

जेल में वायरस को लेकर अलर्ट
महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने प्रदेश के कारागारों में कोरोना वायरस के लेकर अलर्ट किया है. वायरस के नियंत्रण के कदम उठाने के लिए जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया है. प्रदेश की जेलों में 1,12, 120 बंदी निरुद्ध हैं. वर्तमान में जेलों में 20 बंदी व दो स्टाफ संक्रमित हैं.

एक दिन में चार लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण, डिप्टी सीएम ने भी लगवाई वैक्सीन
राज्य में वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर वैक्सीनेशन भी बढ़ा दिया गया है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक गुरुवार को टीकाकरण का यूपी में रिकॉर्ड बना. पहली बार एक दिन में चार लाख 11 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अभी तक एक दिन में सवा तीन लाख लोगों को टीका लगाया गया था. वहीं शुक्रवार को भी शाम सात बजे तक ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगवाई है. सिविल अस्पताल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व उनकी पत्नी ने वैक्सीन लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details