उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी बीएड: 39 हजार सीटें आवंटित, 10 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं फीस

By

Published : Oct 7, 2021, 10:44 PM IST

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 की काउंसलिंग के तृतीय चरण के सीट आवंटन का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. तृतीय चरण में कुल 38,841 अभ्यर्थियों को कॉलेजों में सीट आवंटित हुई हैं. सभी को 10 अक्टूबर तक फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी बीएड की 39 हजार सीटें आवंटित.
यूपी बीएड की 39 हजार सीटें आवंटित.

लखनऊःउत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2021-23 की काउंसलिंग के तृतीय चरण (स्टेट रैंक 1 से 3,50,000 तक) के सीट आवंटन का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. तृतीय चरण में कुल 38,841 अभ्यर्थियों को कॉलेजों में सीट आवंटित हुई हैं. सभी को 10 अक्टूबर तक फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित विश्वविद्यालय /महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग करनी होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अंत तक) के पंजीकरण की प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो चुकी है, जो 10 अक्टूबर तक चलेगी. इस चरण में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी आठ से 11 अक्टूबर तक ’’च्वाइस-फिलिंग’’ कर सकते हैं. इसका नतीजा 12 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगा.


इन्होंने नहीं की सीट लॉक

बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चरण में 50,745 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण कराया. कुल 48,289 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए. जबकि 2,456 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया किन्तु कोई भी विकल्प लॉक नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः ड्रग केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान समेत सभी आरोपी


ऐसे जमा करनी होगी फीस

बीएड 2021 की राज्य प्रवेश समन्वय प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुईं हैं. वे निश्चित अवधि अर्थात 10 अक्टूबर 2021 तक सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों की आवंटित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय फीस 5,000 रुपए से कम है. उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड कर लेना होगा. अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा. इस प्रक्रिया में असफल रहने पर अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित विश्वविद्यालय /महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग करनी होगी.

बकाया फीस जमा करने का दिया एक और मौका

डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के समस्त चरणों में सीट आवंटित हुई है और वे किन्हीं कारणों से सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाए हैं. उनके लिये सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि अतिशीघ्र जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड कर लें अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details