उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू में आयोजित हुई 38वीं कार्यपरिषद की बैठक - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कार्यपरिषद की 38वीं बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की. बैठक में विवि द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को स्टार्टअप के लिए 150 करोड़ रूपये प्रदान करने पर भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी.

एकेटीयू में आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक.
एकेटीयू में आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक.

By

Published : Feb 3, 2021, 10:07 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की 38वीं बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर सर्वप्रथम विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल ने विवि की प्रगति आख्या कार्य परिषद के समक्ष प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि सामाजिक उत्थान एवं सहभागिता के कार्यों में सक्रिय योगदान के लिए 1 करोड़ रुपये के इंस्टीट्यूट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड को हरी झंडी प्रदान की गयी. विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व से भी सामाजिक कार्यों में योगदान किया जाता रहा है, अब इसे व्यवस्थित स्वरूप मिल सकेगा. साथ ही इनोवेशन और स्टार्टअप के कार्यों में तेजी लाने के लिए आईआईटी, कानपुर के साथ मिलकर स्टार्टअप कंपनी बनाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया.

एक साल बढ़ाया जाएगा प्रतिकुलपति का कार्यकाल
बैठक में विवि द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को स्टार्टअप के लिए 150 करोड़ रूपये प्रदान करने पर भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. विवि की छात्र कल्याण निधि से एनसीसी, एनएसएस, हैकथान आदि से सम्बंधित गतिविधियों के कार्यन्वयन पर व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी. विवि के प्रतिकुलपति के कार्यकाल को एक वर्ष बढ़ाए जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया. विवि द्वारा बाराबंकी स्थित भूमि पर बीफार्म एवं एमफार्म के स्ववित्तपोषित नवीन संस्थान संचालित किए जाने पर स्वीकृति प्रदान की गयी, साथ ही विवि द्वारा छात्र समस्याओं के निराकरण के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुपालन में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसके त्रिपाठी की लोकपाल के रूप में नियुक्ति किए जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया.

सुचारू रूप से संचालित हो रहा पठन पाठन का कार्य
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में मंगलवार को विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल द्वारा विवि के सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों के साथ पठन-पाठन एवं परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक की गई. बैठक में सौ से अधिक इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं फार्मेसी के संस्थानों के निदेशकों ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर बैठक में प्रतिभाग कर रहे निदेशकों द्वारा बताया गया कि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. निदेशकों ने बताया कि भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हो रहे हैं. निदेशकों द्वारा बताया गया कि विषम सत्र की परीक्षाओं हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. निदेशकों द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए. बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनुराग त्रिपाठी, अधिष्ठाता स्नातक प्रो. सुबोध वैरिया, उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details