लखनऊ: प्रदेश में गुरुवार को 1,00,566 लोगों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 387 नए मामले सामने आए. वहीं, 544 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. बीते शनिवार को कोरोना संक्रमण के 590 नये मामले आए थे और 508 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले आए थे. और 507 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2868 एक्टिव मामले हैं.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18 से ऊपर आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक मिल चुकी है, इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है. 18 से ऊपर की आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारें में आमजन को जागरूक किया जाए. 12-18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने में तेजी की जरूरत है.
राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 2868 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप