लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3,840 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे का अपडेट:-
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,840 नए मरीज, 47 मौतें - up cm yogi
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,471 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 3,840 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे का अपडेट
बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 2,471मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 51,334 पहुंच गया है. इसके अलावा 36,037 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.
कोरोना के कारण मृत व्यक्तियों की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 47 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल मौत का आंकड़ा 1,677 पर पहुंच गया है.