उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत - सहारनपुर मौत

उत्तराखंड के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुये पूरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. वहीं सीएम योगी ने भी मामले पर संज्ञाल लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 8, 2019, 2:50 PM IST


कुशीनगर और सहारनपुर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कुशीनगर में 10 और सहारनपुर में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोगों को अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को यह जानकारी मिली. उनके आदेश पर आबकारी विभाग के पांच और पुलिस विभाग के चार अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच का आदेश दे दिए हैं.


उत्तराखंड के रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालुवाला गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को बालुवाला गांव में तेरहवीं के एक कार्यक्रम में आसपास के गांव के लोग शामिल होने पहुंचे थे. कई लोग सहारनपुर से भी पहुंचे थे. इस दौरान मेहमानों को कच्ची शराब परोसी गयी थी.


बुधवार देर रात सभी लोग अपने घर लौट गए. गुरुवार सुबह से शराब पीने वाले अधिकतर लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में रुड़की और सहारनपुर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उत्तराखंड के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुये पूरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं.


प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्र के एक्ससाइज इंस्पेक्टर, डिप्टी एक्ससाइज इंस्पेक्टर सहित 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग के तमाम अभिकरियों को मौके पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details