कुशीनगर और सहारनपुर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कुशीनगर में 10 और सहारनपुर में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोगों को अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को यह जानकारी मिली. उनके आदेश पर आबकारी विभाग के पांच और पुलिस विभाग के चार अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच का आदेश दे दिए हैं.
उत्तराखंड के रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालुवाला गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को बालुवाला गांव में तेरहवीं के एक कार्यक्रम में आसपास के गांव के लोग शामिल होने पहुंचे थे. कई लोग सहारनपुर से भी पहुंचे थे. इस दौरान मेहमानों को कच्ची शराब परोसी गयी थी.