लखनऊ: यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही न्यूनतम स्तर पर आ गई हो. मगर, संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है. ऐसे में संक्रमितों को तत्काल आइसोलेट करने व इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की सलाह दी गई है. मंगलवार सुबह कोरोना के 38 नए मामले मिले हैं.
सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 28 हजार 866 से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 96 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की मौत की संख्या 2 रही. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. 66 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 112 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में1576 एक्टिव केस रह गए हैं.
0.04 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही.
98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1,586 रह गई. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं, 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.8 फीसद रह गई.