उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,765 नए मरीज, 57 मौतें - उत्तर प्रदेश में कोरोना

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि 996 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 3,765 नए मामले सामने आए हैं.

new corona positive patients in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या.

By

Published : Jul 30, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3,765 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 57 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 485 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कानपुर नगर में 208 और वाराणसी में 153 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.

बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में 996 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 46, 803 पहुंच गया है. इसके अलावा 32,649 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.

मृतकों की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 57 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. वहीं अब तक प्रदेश में कुल 1,587 लोग कोरोना की जद में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details