उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर से करोड़ों रुपये के प्लाट्स की 371 फाइलें गायब, जांच शुरू - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के करोड़ों रुपये के प्लॉट्स की 371 फाइलें गायब (Files missing in Lucknow Development Authority) हो गयी हैं. एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊ:लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर योजना (Transport Nagar Scheme in Lucknow ) के करोड़ों रुपए कीमत के 371 प्लाटों की फाइल लखनऊ विकास प्राधिकरण से गायब हैं. पूरी रिसर्च के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के सामने या मामला आया है. इसके बाद में इस मामले में जांच बैठाई गई है .इन भूखंडों के संबंध में मौके पर जांच करने के लिए भी कहा गया है. पूरी योजना की वीडियोग्राफी करा के भौतिक परीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के करोड़ों रुपये के प्लॉट्स की 371 फाइलें गायब
एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर योजना की समीक्षा की. एक सप्ताह के अंदर सभी विवादित पत्रावलियों की जांच पूरी करने को कहा. इसके अलावा योजना में ग्राउंड सर्वे का कार्य कर रही टीम को भूखण्डों तथा स्थल पर मौजूद निर्माणों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर योजना के सर्वे का कार्य कर रही कंसलटेंसी कंपनी ने रिसर्च रिपोर्ट पेश की.

ले-आउट के आधार पर फेज-1 एवं फेज-2 में कुल 1925 भूखण्ड चिन्हित किये गये हैं, जिनमें से प्राधिकरण के पास 1554 भूखण्डों का विवरण उपलब्ध है, जबकि शेष 371 भूखण्डों की पत्रावली नहीं मिल रही है. 985 सम्पत्तियों का रिकाॅर्ड कम्प्यूटराइज किया गया है, जबकि 568 पत्रावलियां का विवरण अभी भी कम्प्यूटर पर नहीं है. तीन दिन के अंदर शेष पत्रावलियों को कम्प्यूटराइज करने का अल्टीमेटम दिया. 1554 भूखण्डों की फाइलें उपलब्ध हैं.

LDA दफ्तर से 371 फाइलें गायब

उनमें संदेहास्पद प्रतीत होने वाली फाइलों की गहनता से जांच (Files missing in Lucknow Development Authority) करा ली जाए. इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर योजना का कार्य देख रहे कर्मचारियों के साथ सम्पत्ति अनुभाग के 10 अनुभवी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी रामशंकर, उप सचिव अतुल कृष्ण समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म आहार मिलेगा: सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details