लखनऊ: यूपी में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. यहां हर रोज संक्रमण की दर रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को 37 हजार से ज्यादा संक्रमति मरीज मिले. 199 के करीब की जान चली गईं. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन को लेकर मारामारी रही. हालांकि वायरस को हराने वालों की बढ़ती तादाद इस कहर में आमजन को सुकून दे रही है.
एक दिन में मिले 37 हजार मरीज, 199 की मौत - covid-19 latest news of up
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन भयानक रूप लेता जा रहा है. जहां संक्रमण के गति रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, वहीं संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है.
ये है आंकड़ा
गुरुवार को जहां 24 घण्टे में 34 हजार, 379 मरीज मिले और 195 मरीजों की मौत हुई. वहीं, शुक्रवार को 37, 238 मरीज एक दिन में आए. साल भर में एक दिन में मरीज का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा एक दिन में कोरोना से सबसे अधिक मौतें 199 रहीं. ऐसे में श्मशान घाट पर लाशों की लाइन लगीं रहीं. दाहसंस्कार के लिए लंबी वेटिंग रही. लगातार हजारों मरीजों के चपेट में आने से इलाज की व्यवस्था ध्वस्त रही. अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन का संकट छाया हुआ है. मरीजों की असमय मौतें हो रही हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों की दवा नहीं पहुंच पा रही है. सीएचसी पर दवा का संकट है.