उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3701

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3701 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 82 लोगों की मौत हो चुकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 13, 2020, 12:04 AM IST

Updated : May 13, 2020, 7:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर में बुधवार को कोरोना के 37 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें लखनऊ में 15, कानपुर में 6, कन्नौज में 10 और फर्रुखाबाद में 6 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं अब यूपी में मरीजों का आंकड़ा 3701 पहुंच गया है, जबकि 1,873 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से अब तक 82 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है. कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के 74 जिलों में पांव पसार चुका है.

संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 794 326 24
कानपुर नगर 313 148 06
लखनऊ 264 211 01
सहारनपुर 192 159 00
नोएडा 235 141 02
फिरोजाबाद 194 99 04
मुरादाबाद 128 90 07
मेरठ 267 78 14
गाजियाबाद 147 75 02
वाराणसी 87 51 01
बुलंदशहर 75 54 01
रायबरेली 49 35 00
अलीगढ़ 60 22 03
बिजनौर 44 27 01
शामली 32 27 00
हापुड़ 58 30 01
अमरोहा 32 26 01
रामपुर 31 21 00
बस्ती 41 24 01
संतकबीरनगर 31 17 00
मुजफ्फरनगर 26 19 00
सीतापुर 26 21 00
संभल 30 13 00
बदायूं 17 16 00
बागपत 25 16 00
मथुरा 56 09 04
औरैया 16 12 00
बहराइच 26 09 00
जौनपुर 11 08 00
आजमगढ़ 09 08 00
बरेली 11 08 01
प्रतापगढ़ 15 06 00
कन्नौज 26 07 00
महराजगंज 08 06 00
गाजीपुर 08 06 00
श्रावस्ती 12 03 01
मैनपुरी 13 04 01
बांदा 21 03 00
लखीमपुर खीरी 05 04 00
हाथरस 19 05 00
प्रयागराज 19 04 01
एटा 11 03 01
झांसी 26 00 02
सुलतानपुर 05 03 00
मिर्जापुर 07 03 00
जालौन 37 00 00
कासगंज 06 03 00
पीलीभीत 04 04 00
गोंडा 21 02 00
हरदोई 04 02 00
इटावा 02 02 00
कौशाम्बी 02 02 00
गोरखपुर 04 00 00
शाहजहांपुर 01 01 00
मऊ 01 01 00
बलरामपुर 02 01 00
अयोध्या 01 01 00
उन्नाव 05 01 00
भदोही 03 01 00
बाराबंकी 07 01 00
कानपुर देहात 04 00 01
देवरिया 03 00 00
सिद्धार्थनगर 24 00 00
महोबा 02 02 00
कुशीनगर 02 00 00
अमेठी 11 00 00
चित्रकूट 08 00 00
फर्रुखाबाद 12 00 00
फतेहपुर 05 00 00
हमीरपुर 01 00 00
ललितपुर 01 00 01
सोनभद्र 01 00 00
बलिया 01 00 00
अम्बेडकरनगर 02 00 00
कुल 3,664 1,873 82

अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 3,22,134 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 2,09,202 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 48,843 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन के तहत 9,384 लोग रखे गए हैं.

कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 1,40,166 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 1,35,754 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 748 नमूनों के जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रदेश में आगरा से 24, लखनऊ से 1, गाजियाबाद से 2, नोएडा से 2, कानपुर से 6, मुरादाबाद से 7, वाराणसी से 1, मेरठ से 14, बरेली से 1, बुलंदशहर से 1, बस्ती से 1, हापुड़ से 1, फिरोजाबाद से 4, बिजनौर से 1, प्रयागराज से 1, मथुरा से 4, अमरोहा से 1, मैनपुरी से 1, एटा से 1, अलीगढ़ से 3, श्रावस्ती से 1, झांसी से 2, कानपुर देहात से 1 और ललितपुर से 1 मरीज समेत 82 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

Last Updated : May 13, 2020, 7:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details