उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर भवन-इंदिरा भवन चुनाव में इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन - लखनऊ की ताजा खबरें

यूपी के राजधानी लखनऊ में जवाहर भवन-इंदिरा भवन महासंघ का चुनाव 23 फरवरी को होना है. इस चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कुल 37 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By

Published : Feb 19, 2021, 5:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित जवाहर भवन-इंदिरा भवन महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव 23 फरवरी को होगा. इस चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 37 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 19 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जवाहर भवन- इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव में गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 37 प्रत्याशियों अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्रों का विवरण देते हुए सहायक चुनाव अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार गौतम एवं सतीश कुमार पांडे ने नामांकन कराया है. महामंत्री पद के लिए सुशील कुमार बच्चा, उपाध्यक्ष पद पर जगत नारायण सिंह के साथ विभिन्न पदों पर 37 पदों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

19 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद होंगे चुनाव
जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव में कई महिला प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए दीप शर्मा, मंत्री पर के लिए फरहीन मसूद, प्रचार मंत्री पद के लिए सुमन पाठक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सहायक चुनाव अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि 19 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 23 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details