लखनऊ : यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 3 जिलों में 361 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीजों की यह संख्या मई में सर्वाधिक रही.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 92 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 45 जिलों में एक भी मरीज नहीं पाया गया जबकि 30 जिलों में 361 मरीज वायरस की चपेट में आए हैं. 255 मरीजों ने वायरस को मात दी है. इस दौरान नोएडा में सर्वाधिक 167 मरीज मिले. इसके बाद गाजियाबाद में 106. इसी के चलते प्रदेश में कोरोना के कुल 1742 एक्टिव मामले हैं.
यह भी पढ़ें- शौच के लिए गई युवती से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी में वैक्सिनेशन
एक दिन में 4,16,929 वैक्सीन की डोज दी गई है.
18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,30,12,516
18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल दूसरी डोज 13,13,23,510
15 से 17 वर्ष के लोगों को कुल पहली डोज 1,33,84,375
15 से 17 वर्ष के लोगों को कुल दूसरी डोज 95,25,047
12 से 14 वर्ष आयु के लोगों को कुल पहली डोज 55,58,749
12 से 14 वर्ष आयु के लोगों को कुल दूसरी डोज 5,19,921
अभी तक राज्य में 28,35,886 प्रीकॉशन लगी है.
जरूरी है हाथों की स्वच्छता :हाथों की स्वच्छता को लेकर विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 5 मई को हैंड हाइजीन दिवस का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की संक्रमण नियंत्रण समिति द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया था. पहले भाग में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई. दूसरा भाग में नर्सिंग और मेडिकल ई विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया.
वहीं, फर्रुखाबाद में आवास विकास स्थित जिला अस्पताल में डेढ़ साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला. बच्चे के परिजन जिला अस्पताल से बगैर सूचना दिए अस्पताल से गायब हो गए. इससे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, चिकित्सक नितिन के मुताबिक बच्चे सहित परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप