उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार जिलों के 361 कॉलेज इस वजह से होंगे अपग्रेड - चार जिलों के कालेज जुड़ेंगे लखनऊ विवि से

एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) से अब चार नए जिलों के कॉलेज जुड़ेंगे. इन कॉलेजों के जुड़ने का साथ ही न सिर्फ एलयू इस बार बड़ी संख्या में एडमिशन देगा बल्कि यह कॉलेज भी अपग्रेड होंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 20, 2020, 8:08 AM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय अगले सत्र (2021-22) में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इस बार विश्वविद्यालय करीब 3.25 लाख विद्यार्थियों को अपने यहां एडमिशन देगा. यह पहला मौका होगा जब एलयू अपने किसी एकेडमिक सेशन में इतनी बड़ी संख्या में एडमिशन करेगा. नए सत्र से एलयू से करीब दो लाख नए स्टूडेंट्स जुड़ेंगे.

नया सेमेस्टर सिस्टम होगा लागू
एलयू से संबंद्ध जिन कॉलेजों में यह स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे, उनको भी अपने आपको अपग्रेड करने का मौका मिल सकेगा. अब तक यह कॉलेज छात्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी के नियम के अनुसार एनुअल सिस्टम से पढ़ाई कराते थे. अब नए सेशन से यहां पर एलयू का सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा.

चार जिलों के 361 नए कॉलेज
जनपद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और रायबरेली के करीब 361 कॉलेजों में नए सेशन से एलयू अपने एकेडमिक सेशन के तहत क्लासेस संचालित करेगा. इन कॉलेजों को अब खुद को सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार अपग्रेड करना होगा. इसके लिए इन कॉलेजों को अपने यहां संचालित कोर्सेज को एलयू के विभिन्न डिपार्टमेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास सिलेबस और टीचिंग पैटर्न को अपने यहां पर लागू करना होगा. इसके अलावा इनको सेशनल और इंटरनल एग्जाम के लिए भी पूरा सिस्टम डेवलप करना होगा. इन सभी 361 कॉलेजों को अगले दो सालों तक एनुअल और सेमेस्टर दोनों ही पैटर्न पर संचालित होना है. ऐसे में इन कॉलेजों को सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में एलयू प्रशासन पूरी मदद करेगा.

डिपार्टमेंट से मदद से सकेंगे कॉलेज
सभी नए कॉलेजों को एलयू के कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कॉलेजों को अगर अपने टीचर्स की ट्रेनिंग समेत अन्य मदद की जरूरत होगी तो वह सीडीसी के माध्यम से संबंधित डिपार्टमेंट में संपर्क कर मदद ले सकता है. इसके अलावा सीडीसी की ओर से जून से पहले इन सभी कॉलेजों के लिए एक व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. जिससे यह कॉलेज आसानी से एलयू के पूरे सिस्टम को समझ सकें. उसी के अनुसार अपने को आगे बढ़ा सकें.

दिसंबर 2021 में होगी पहली सेमेस्टर परीक्षा
इन सभी नए 361 कॉलेजों में दिसंबर 2021 में पहली सेमेस्टर परीक्षा आयोजित होगी. एलयू प्रशासन के अनुसार पहले साल इन सभी कॉलेजों को एकेडमिक तौर पर जितनी मदद हो सके की जाए. जिससे इन कॉलेजों को सेमेस्टर पैटर्न लागू करने में कोई समस्या ना आए.वहीं जानकारों का कहना है कि एलयू मौजूदा समय में 175 कॉलेजों का एग्जाम कराता आ रहा है, लेकिन अब इन चार जिलों के जुड़ जाने से एलयू के लिए परीक्षा कराने का काम बड़े स्तर पर बढ़ गया है. ऐसे में एग्जाम कराने, मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए एलयू सेशन शुरू होने से पहले ही अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है.

नैक कराने को कहेगा विवि
वहीं एलयू सभी कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर और क्वालिटी में सुधार के लिए सभी कॉलेजों को नैक मूल्यांकन के लिए कहेगा. इसके लिए कॉलेजों को एलयू के ओर से जो भी मदद चाहिए होगी, वह मुहैया कराई जाएगी.


For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details