लखनऊ: यूपी में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का पांचवां चरण जारी है. इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दो दिनों में 36 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. वहीं पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल हैंग करता रहा. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
राज्य में जनवरी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ. जिसमें सरकार ने पहले चरण में हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. इसके बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही पांचवें चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है.