लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को डस्टबिन के अंदर 6 सोने के बिस्कुट मिले हैं. कस्टम विभाग ने बरामद बिस्कुट को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता से एयरपोर्ट पर सोना लेकर पहुंचा तस्कर अपने आप को फंसता देख सोने को इमीग्रेशन एरिया के पास मौजूद डस्टबिन में डाल कर चलता बना. कस्टम विभाग को डस्टबिन के अंदर काला टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला, जिसको खोलने पर उसके अंदर 6 सोने के बिस्कुट के आकार के सोना बरामद हुआ है.