लखनऊः लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के दो दावेदार भी हैं. लखनऊ बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम शरण द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ बार का चुनाव 22 जुलाई को होना है.
पहले दिन अध्यक्ष पद के पर लिए दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक, संयुक्त मंत्री पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष मध्य पद के लिए सात, कनिष्क उपाध्यक्ष पद के लिए तीन व वरिष्ठ और कनिष्क कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात-सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
चेयरमैन राम शरण द्विवेदी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 6 व 7 जुलाई को भी जारी रहेगी. वहीं, कैसरबाग स्थित पुराने उच्च न्यायालय परिसर के उत्तर पूर्वी कोने पर स्थित कार पार्किंग में लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराए जाने के बाबत कमेटी के चेयरमैन ने जनपद न्यायाधीश राम मनोहर नारायण मिश्र को एक पत्र भेज कर इस बात का आश्वासन दिया है कि वह मतदान के लिए उपलब्ध कराए गए परिसर में किसी प्रकार की खोदाई या तोड़फोड़ नहीं कराएंगे.