लखनऊ:राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रोजाना प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना सैंपल जांच के लिए आते हैं. सोमवार को 4,311 कोरोना वायरस के सैंपल जांच के लिए आए थे. वहीं मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 358 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
लखनऊ: केजीएमयू में जांच के लिए आए 4311 सैंपल, 358 पॉजिटिव - covid19 symptoms
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से मंगलवार को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में 358 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जो संक्रमित पाए गए हैं, उनमें प्रदेश के विभिन्न जिले के लोग शामिल हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए आए थे. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ के मिले हैं. वहीं अन्य जिलों से मिले मरीजों में 25 वर्ष या इससे अधिक की महिलाएं हैं. वहीं 18 से 24 वर्ष आयु के व्यक्ति सहित 5 से 17 वर्ष बच्चे और किशोर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इतना ही नहीं पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुए सैंपल की जांच में लखनऊ के 218, मऊ के 45, बाराबंकी के 44 और शाहजहांपुर के 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कौशांबी के आठ, हरदोई के चार, गोंडा से 2 और सुलतानपुर, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली, कुशीनगर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़ और झांसी से एक-एक मरीज मिले हैं. इन सभी जिलों के पॉजिटिव आए व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.