उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों में खाली रहे 3 हजार से अधिक बेड

राजधानी लखनऊ में निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर शुक्रवार को कुल तीन हजार से ज्यादा बेड खाली रहे. ये जानकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर अपलोड आंकड़ोंं से मिली है.

etv bharat
अस्पतालों में बेड खाली.

By

Published : May 15, 2021, 4:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में करीब साढ़े 3 हजार बेड शनिवार को खाली रहे. एइंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर सुबह 8 बजे अपलोड सूचना के मुताबिक कई अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. जिन अस्पतालों में बेड खाली हैं, उनमें सरकारी क्षेत्र के भी अधिकतर अस्पताल शामिल हैं.

सरकारी अस्पतालों की यह स्थिति

सरकारी अस्पताल रिक्त बेडों की संख्या
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल 85
इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज 280
बलरामपुर अस्पताल 183
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान 100
नॉर्दन रेलवे डिविजनल अस्पताल 78
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल 135
लखनऊ हेरिटेज अस्पताल 49
एसजीपीजीआई 76
राम सागर मिश्रा अस्पताल 56
टीएसएम मेडिकल कॉलेज 198
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 247
हॉल यूपी कोविड हॉस्पिटल 48
कैरियर मेडिकल कॉलेज 116

निजी अस्पतालों की यह स्थिति

निजी अस्पताल रिक्त बेडों की संख्या
विनायक ट्रामा सेंटर 26
एसएचएम अस्पताल 10
आस्था हॉस्पिटल 04
निशात हॉस्पिटल 12
श्री साईं हॉस्पिटल 16
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल 95
अथर्व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 30
सीएनएस हास्पिटल 31
चंदन हॉस्पिटल 06
जीसीआरजी हॉस्पिटल 28
वागा हॉस्पिटल 10
किंग मेडिकल सेंटर 20
मेक वेल हॉस्पिटल 21
कोवा हॉस्पिटल 22
अपराजिता हॉस्पिटल 18
रॉकलैंड अस्पताल 24
लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल 27
कामाख्या हॉस्पिटल 34
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल 138
डॉ. ओपी चौधरी हॉस्पिटल 49
चरक हॉस्पिटल 22
एडवांस न्यूरो हॉस्पिटल 14
जगरानी हॉस्पिटल 11
शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 34
मेडिकल हॉस्पिटल 15
विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 55
शिवा हॉस्पिटल 14
मेयो मेडिकल सेंटर 17
संजीवनी हॉस्पिटल 19
केके हॉस्पिटल 05
आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल 318
राजधानी हॉस्पिटल 11
मेडिकल केयर सेंटर 11
अपेक्स हॉस्पिटल 11
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक 47
रामसागर मिश्रा अस्पताल 58

इन अस्पतालों में खाली नहीं है कोई बेड
राजधानी के कुछ निजी अस्पतालों में शुक्रवार को एक भी बेड खाली नहीं रहा. इनमें अपोलो मेडिक्स अस्पताल, नोवा अस्पताल और मिडलैंड हेल्थकेयर शामिल हैं. इनमें किसी भी कैटेगरी में कोई बेड रिक्त नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details