उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,570 नए मरीज, 33 मौतें

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 33 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ें.
पिछले 24 घंटे के आंकड़ें.

By

Published : Jul 29, 2020, 7:55 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 3,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 33 मौतें के भी आंकड़े सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ें:

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 262 नए मरीजों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 260 और फिर गोरखपुर में सबसे ज्यादा 177 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं. प्रदेश भर में अब तक 1,287 मरीज 24 घंटों में प्रदेश भर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 45,805 पहुंच गया है. इसके अलावा 29,997 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 33 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 1,530 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details