उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले, 208 मौतें - फार्मेसिस्ट ओपी पाण्डेय

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 208 संक्रमितों की मौत हो गई.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

By

Published : Apr 25, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 11:10 PM IST

लखनऊ:यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 208 संक्रमितों की मौत हो गई. 25,633 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौटें. पिछले 24 घंटे में 2,29,578 सैंपलों की जांच हुई है. राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना के 5187 संक्रमित मिले हैं. वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 6247 है. जबकि बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या राजधानी में 14 है.

रिपोर्ट.
रिपोर्ट.
रिपोर्ट.

लखनऊ के बाद प्रयागराज में ज्यादा मरीज
राजधानी लखनऊ के बाद प्रयागराज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. प्रयागराज में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट पर हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 2,29,578 सैंपलों की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 3,97,70,573 सैंपल की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 25633 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामले में हैं.

विधायक की पत्नी की हुई कोरोना से मौत
लखनऊ पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया. उनके पति सुरेश श्रीवास्तव की भी कोरोना से शुक्रवार को मौत हुई थी. सांसद कौशल किशोर के भाई महावीर प्रसाद, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के ड्राइवर की कोरोना से मौत हो गई.

वहीं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज के फार्मेसिस्ट ओपी पाण्डेय का कोरोना से निधन हो गया. अंकित शुक्ला व सच्चे भाई जैसे तमाम पत्रकार भी कोरोना की भेंट चढ़ गए. बीते बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व उनकी पत्नी जयलक्ष्मी शर्मा भी कोविड संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद ट्वीट के माध्यम से अपने व पत्नी जयलक्ष्मी के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी.

इसे भी पढे़ं-विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी भी हार गई कोरोना से जंग

Last Updated : Apr 25, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details