लखनऊ:यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 208 संक्रमितों की मौत हो गई. 25,633 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौटें. पिछले 24 घंटे में 2,29,578 सैंपलों की जांच हुई है. राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना के 5187 संक्रमित मिले हैं. वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 6247 है. जबकि बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या राजधानी में 14 है.
लखनऊ के बाद प्रयागराज में ज्यादा मरीज
राजधानी लखनऊ के बाद प्रयागराज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. प्रयागराज में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट पर हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 2,29,578 सैंपलों की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 3,97,70,573 सैंपल की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 25633 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामले में हैं.