लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में मंगलवार सुबह कोविड के 3,541 नए मरीज पाए गए. जबकि एक महिला मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. वे लगातार स्वास्थ्य टीम के साथ अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां सोमवार को कुल 2,16,152 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 12,402 लोग डिस्चार्ज हुए. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई.
प्रदेश में अब तक कुल 9,65,34,686 सैंपल की जांच की गई है. साथ ही अब तक 17,20,077 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1,06,616 हैं. कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते रविवार को एक दिन में कुल 24,46,794 डोज दी गई है. प्रदेश में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगाई गई है. जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.