उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

35 पुलिस निरीक्षकों को मिला प्रमोशन - पुलिस निरीक्षक प्रमोशन

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात 35 निरीक्षकों को प्रमोट किया गया. प्रमोशन पाने के बाद 35 निरीक्षक उप अधीक्षक के पद पर तैनात होंगे.

लखनऊ पुलिस मुख्यालय.
लखनऊ पुलिस मुख्यालय.

By

Published : May 31, 2021, 4:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात 35 निरीक्षकों को प्रमोशन मिला है. यह उनके लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. अब प्रमोशन पाने के बाद यह उप अधीक्षक के पद पर तैनात होंगे. उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश के बाद प्रोन्नति कोटे के तहत इन निरीक्षकों को उपाधीक्षक पर प्रोन्नत किया गया है.

35 को मिला उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन
पुलिस विभाग के 35 निरीक्षकों को उप अधीक्षक के पद पर प्रमोशन किया गया है. गृह विभाग ने प्रोन्नति कोटे के तहत इन रिक्तियों के सापेक्ष में पुलिस उप अधीक्षक पद भरे हैं. लंबे समय से प्रमोशन की आस में बैठे इन निरीक्षकों को एक बड़ी सौगात मिली है. वहीं, जल्द ही प्रमोशन के बाद उप अधीक्षक के पद पर तैनाती की जाएगी.

इन निरीक्षकों को मिला है प्रमोशन
जिन 35 निरीक्षक को उप अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. उनमें दिनेश कुमार पांडे, आलोक कुमार, कृष्णानंद वर्मा प्यारेलाल, शिव कुमार पाल, अवधेश कुमार, संजय कुमार वर्मा महेंद्र कुमार पंत, अरविंद कुमार त्यागी, मोहम्मद शहीद खान, संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाल प्रताप सिंह, शिव ज्ञान सिंह, संतोष दयाल, श्रीमती मेराज बेगम, संजय कुमार गुप्ता, रामलखन यादव, नागेंद्र कुमार गुप्ता, विजय शंकर त्रिपाठी, पारसनाथ पांडे, मोहम्मद राशिद खान, अमरीश कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश चंद्र मोहम्मद इश्तियाक, तेज बहादुर सिंह, सय्यद सरदार, इबने हसन रिजवी, हृदय शंकर उपाध्याय, संजीव कुमार सक्सेना, अनिल कुमार मिश्र, शरद कुमार जैन व संजीव सक्सेना के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details