उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली के बाद दिल्ली से लखनऊ तक तेजस के किराये में 35 प्रतिशत की छूट - तेजस में लगाए जा रहे हैं अतिरिक्त कोच

आईआरसीटीसी ने दीपावली के बाद 27 से 31 अक्टूबर तक तेजस के किराये में 35 प्रतिशत तक की छूट दी है. यह उनके लिए है, जो दिल्ली से लखनऊ को आएंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है.

दीपावली के बाद तेजस के किराये में 35 प्रतिशत की छूट.

By

Published : Oct 25, 2019, 10:15 AM IST

लखनऊः तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से दीपावली के बाद दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी ने किराये में 35 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. इसके पीछे वजह है कि दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों की संख्या दीपावली में काफी कम है और टिकट बुक नहीं हो रहे हैं. लिहाजा आईआरसीटीसी ने यात्रियों को तेजस में सफर कराने लिए यह योजना बनाई है.

दीपावली के बाद तेजस के किराये में 35 प्रतिशत की छूट.

दीपावली के बाद 27 से 31 अक्टूबर के बीच कोई भी यात्री तेजस एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से लखनऊ आना चाहता है तो किराए में 35 प्रतिशत तक की छूट पाने का हकदार होगा. आईआरसीटीसी ने इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.

पढे़ं-लखनऊ: IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस में बढ़ाए चार कोच, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

तेजस में लगाए जा रहे हैं अतिरिक्त कोच
वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या दीपावली के बाद कहीं ज्यादा होगी. इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ से दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वर्तमान में दीपावली से पहले दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए तेजस एक्सप्रेस में चार अतिरिक्त कोच चलाए गए हैं. इनमें तीन एसी और एक एग्जीक्यूटिव कोच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details