उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सुस्त पड़ रहा Zika virus, अब 35 ने दी मात... - जीका वायरस कानपुर

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के एक्टिव केस घटने शुरू हो गए हैं. शनिवार तक प्रदेश में 35 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो गए. ऐसे में प्रदेश में जीका वायरस के एक्टिव केस घटकर अब 90 बचे हैं.

यूपी में पस्त पड़ रहा Zika virus, अब 35 ने दी मात.
यूपी में पस्त पड़ रहा Zika virus, अब 35 ने दी मात.

By

Published : Nov 13, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ : यूपी में जीका वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़नी शुरू हो गई है. अभी तक 35 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं. ऐसे में एक्टिव केस घटकर अब 90 बचे हैं.

संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेई के मुताबिक कुल 125 मरीज मिले थे. इनमें से 35 ने इस बीमारी को हरा दिया है. लखनऊ में 100 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं. लोकबंधु अस्पताल में तीन और सिविल अस्पताल में 15 बेड रिजर्व किए गए हैं. सीएमओ ने केजीएमयू और लोहिया संस्थान में बेड रिजर्व करने को कहा है.

डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत ने जीका वायरस से बचाव के लिए दी यह जानकारी.


डीजी हेल्थ डॉ वेद व्रत सिंह ने सभी जिलों को निर्देश भेजे हैं. कहा है कि बुखार के जिन मरीजों में डेंगू- मलेरिया या कोरोना की पुष्टि न हो और समस्या लगातार बनी हुई हो उनकी जीका वायरस की जांच जरूर कराई जाए.



प्रमुख लक्षण

  • हल्का बुखार
  • शरीर में दाने
  • लाल चकत्ते
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • आंख में लाली
  • थकावट- घबराहट

    बचाव
  • खुद को मच्छरों से बचाएं
  • शरीर को फुल आस्तीन कपड़ों से ढक के रखें
  • मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें
  • गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर मच्छरों से बचाएं
  • घर में टूटे बर्तन, टायर , कूलर में पानी भरा न रहने दें

तीन संक्रमित मिलने के बाद लखनऊ में अलर्ट

लखनऊ में जीका वायरस के तीन संक्रमित मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को अफसरों के साथ बैठक की. कहा कि कोरोना संक्रमण की तर्ज पर जीका वायरस के संक्रमितों के घर के 400 मीटर दायरे को जीका कंटेटमेंट जोन बना दिया गया है. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें लार्वा की चेकिंग कर रही हैं. साथ ही टेस्टिंग भी जारी है.

डीएम ने बताया कि अभी तक लखनऊ में जीका वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. दो रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और एक रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संक्रमित पूर्णतः आइसोलेशन में रखे जाएं. उन्होंने बताया कि जीका वायरस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 जारी किया गया है. गर्भवती महिलाओं और जीका वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों की टेस्टिंग की जाए. उन्होंने आठ अस्पतालों में जीका वार्ड बनाने और कंटेनमेंट जोन में फागिंग के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि कोविड की तरह ही जीका वायरस के लिए भी RRT टीमो का गठन हो. हर CHC पर कम से कम एक टीम की नियुक्ति हो. साथ ही निर्देश दिए कि जीका वायरस पर नियंत्रण के लिए माइक्रो प्लान बनाया जाए और सभी निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए. डीएम ने बताया कि 500 सुपर सर्विलांस टीमो का गठन किया गया है. ये टीमें चेकिंग और मॉनीटरिंग करेंगीं.

ये भी पढ़ेंः वृंदावन के निधिवन का राज जानने के लिए रात में चुपके से घुसे यूट्यूबर...फिर उन्हें सुनाई दी ये आवाज



उन्होंने दो अपर नगर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाने के निर्देश भी दिए. साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप में बाहर से आने वाले लोगो की सूची बनाने के लिए भी कहा. साथ ही उन्होंने मुख्य हॉस्पिटलों में फॉगिंग और सेनेटाइजेशन आदि के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जीका वायरस से बचाव के लिए शहर में 40 होर्डिंग भी लगवाई जाएं.

तीमारदारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया

शनिवार सुबह हुसैनगंज में जीका वायरस के संक्रमित को अस्पताल शिफ्ट कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस संग पहुंची. टीम ने मरीज को सिविल अस्पताल में बने वार्ड में भर्ती किए जाने के लिए कहा तो परिजन भड़क उठे. परिजन टीम से उलझने लगे. मरीज की हालत ठीक होने का हवाला देकर उन्होंने ले जाने से मना कर दिया.

लोगों का आक्रोश बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौट आई. मामले की पूरी जानकारी जिला प्रशासन के अफसरों को दे दी गई है. वहीं, लालकुआं इलाके में पॉजिटिव महिला मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए गई टीम को भी विरोध का सामना करना पड़ा. यहां काफी जद्दोजहद के बाद टीम महज 31 सैंपल ही ले सकी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details