उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दैवीय आपदा से 35 लोगों की मौत, तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी लोगों को राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से तत्काल मुआवजा राशि जाने के निर्देश दिए गए हैं.

दैवीय आपदा से 35 लोगों की मौत

By

Published : Sep 28, 2019, 11:16 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में बीते 24 घंटे में दैवीय आपदा से काफी नुकसान हुआ है. तेज मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में लोगों की मौत हुई है. राहत आयुक्त कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 28 सितंबर को शाम 5 बजे तक 35 लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि छह पशुओं की भी हानि हुई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि एक बार फिर सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिस प्रकार से तेज मूसलाधार बारिश कई जिलों में हुई है. उससे काफी अधिक जनहानि हुई है. तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. राहत कार्य सक्रियता से चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-...जानिए आजम खां की गिरफ्तारी के सवाल पर क्या बोले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जो बीते 24 घंटों में लोगों की मौत हुई है. उसके अनुसार प्रयागराज में एक की मौत हुई है. बलिया, चित्रकूट, सुलतानपुर, देवरिया, फतेहपुर, बलिया और लखीमपुर में एक-एक मौत हुई है. गोरखपुर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर और बांदा में दो-दो मौत हुई हैं, जबकि आजमगढ़ में चार लोगों की मौत हुई है. मिर्जापुर में दो लोग घायल हुए हैं. कौशांबी में एक और सहारनपुर में दो लोग घायल हुए हैं. सभी लोगों को राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से तत्काल मुआवजा राशि जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details