लखनऊ : राजधानी में बुधवार को 35 डेंगू मरीज (dengue patient) पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (community health centers) के तहत चंदरनगर, इंदिरानगर, अलीगंज, ऐशबाग, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, टूड़ियागंज, मलिहाबाद में केस पाए गए.
स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने लगभग 2382 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया और कुल 19 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव (chemical spraying) किया गया.