उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में फिर बढ़ा कोरोना, 35 नए मरीज मिले

By

Published : Mar 16, 2021, 3:47 AM IST

राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. यह सिलसिला 5 मार्च से शुरू हुआ. इसी क्रम में 15 मार्च को महीने में सबसे अधिक 35 कोरोना मरीज शहर में पाए गए.

कोरोना
कोरोना

लखनऊः राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. लगातार नवें दिन भी मरीजों के ग्राफ में इजाफा दर्ज किया गया. सोमवार को 35 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. राजधानी में मार्च में एक दिन में यह सबसे अधिक संख्या रही.

राजधानी में केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दिल्ली से लौटे 2500 लोगों की निगरानी की जा रही है. इन पर मोहल्ला समितियां नजर बनाए हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः-रेप पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर हुई थी मौत, दो गिरफ्तार

मरीजों के बढ़ने का सिलसिला पांच मार्च से शुरू हुआ. उस दिन 7 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 10 मार्च को मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. 12 मार्च को 25 लोगों में वायरस का पता चला. ऐसे ही 15 मार्च को महीने में सबसे अधिक 35 मरीज शहर में पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details