उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 18 साल से अधिक के सवा करोड़ लोग वैक्सीन से दूर - लखनऊ ताजा समाचार

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक के अभी 1 करोड़ 35 लाख लोगों ने एक भी डोज नहीं ली है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए लोग जल्द वैक्सीन लगवाएं. वहीं प्रदेश में अब तक 35 लाख किशोरों को डोज लगाई गई है.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन.
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन.

By

Published : Jan 12, 2022, 10:05 PM IST

लखनऊ: यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को लगभग एक साल पूरा हो रहा है. वहीं अभी तक सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक भी डोज नहीं लगवाई है.

35 लाख किशोरों को लगी डोज

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक के अभी 1 करोड़ 35 लाख लोगों ने एक भी डोज नहीं ली है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए लोग जल्द वैक्सीन लगवाएं. वहीं प्रदेश में अब तक 35 लाख किशोरों को डोज लगाई गई है.

90.71 फीसदी को लगी पहली डोज

18 वर्ष से ऊपर की 90.71 फीसदी आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 54.90 फीसदी को दूसरी डोज लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों की घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण

यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.

21 करोड़ 98 लाख को लगी वैक्सीन की डोज

बुधवार को कुल 18,653 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 18,565 सरकारी और 88 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान 16 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. यूपी में कुल डोज अब 21 करोड़ 98 लाख से ज्यादा लगाई जा चुकी है. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 8 करोड़ 15 लाख पार कर गई है. 13 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है.

पौने 2 करोड़ को बूस्टर डोज

राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. अब तक 1 करोड़ 86 लाख बूस्टर डोज लगाई गईं.

1 जनवरी के बाद से लगातार बनारस में कोरोना केस में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में 2397 के एक्टिव हैं और हर रोज 300 के ऊपर आंकड़ा सामने आ रहा है. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन इन सबके बीच वाराणसी में चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है. यह पता चला है कि लगभग 3 लाख ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी सेकंड डोज वैक्सीनेशन की डेट पूरी होने के बाद अब तक वैक्सीनेशन करवाया ही नहीं है. इस लापरवाही का नतीजा निश्चित तौर पर उनके साथ अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है. यही वजह है कि प्रशासन इन लोगों को खोज कर इन तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि अब तक 97% लोगों को व्यक्तिगत की पहली डोज और लगभग 60% लोगों को वैक्सिंग की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 15 और 16 जनवरी को वृहद कैंप लगाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में अलग और शहरी क्षेत्र में सिगरा स्टेडियम के अलावा एलटी कॉलेज में विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसके अलावा जहां भी वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. वहां भी यह पूर्ण रूप से जारी रहेगा.

लखनऊ में पुलिस अधिकारियों और जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की बूस्टर डोज लगने शुरू हो गयी है. बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी मुकुल गोयल ने टीके की बूस्टर डोज ली. इस मौके पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी बूस्टर डोज लगवाई है. इस मौके पर डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी जल्द से जल्द बूस्टर डोज जरूर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details