उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लॉट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये लेने के बाद बैनामा करने के समय हुआ फरार, एफआईआर दर्ज - 35 lakh rupees were grabbed

प्लाॅट दिलाने के नाम पर एक ठग ने पहले तो 35 लाख रुपये एडवांस लिए जब प्लॉट का बैनामा करने का समय करीब आया तो आरोपी अपना किराए का मकान बंद करके फ़रार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्लॉट दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने वाले के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.

c
c

By

Published : Dec 23, 2022, 2:55 PM IST

लखनऊ : प्लाॅट दिलाने के नाम पर एक ठग ने पहले तो 35 लाख रुपये एडवांस लिए जब प्लॉट का बैनामा करने का समय करीब आया तो आरोपी अपना किराए का मकान बंद करके फ़रार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्लॉट दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने वाले के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.

हजरतगंज पुलिस ने बताया लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर ₹35 लाख हड़पने का मामला सामने आया है. हजरतगंज हेम रत्ना रेजिडेंसी-5 बाल्मीकि मार्ग लालबाग लखनऊ की रहने वाली रविन्दर कौर पत्नी सतपाल सिंह पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि रणवीर सिंह पुत्र अज्ञात ने निवासी गोमतीनगर में सहारा स्टेट के पास किराए के मकान ने गोमतीनगर में प्लाॅट दिलाने के नाम पर पति सतपाल सिंह से 35 लाख रुपये एडवांस लिए थे और सभी रुपये कई बार में उसने अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे. इसके बाद जब प्लॉट के बैनामा करने की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा. बैनामा करने के लिए बार-बार कहने पर रणवीर सिंह ने अपना फोन भी बंद कर लिया और अपना किराए का मकान छोड़कर भी भाग निकला. इसके बाद पीड़ित की पत्नी ने थाने पर आरोपी रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

एडीसीपी मध्य लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव (ADCP Central Lucknow Rajesh Kumar Srivastava) के मुताबिक लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये एडवांस लेकर (taking advance) रजिस्ट्री न करने का मामला (case of non-registration) दर्ज किया गया है. आरोपी मकान में ताला लगाकर फरार हो गया है. एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेंगे सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details