उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत दाखिला प्रणाली में 35 कॉलेजों ने सहमति जताई - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत दाखिला प्रणाली में शामिल होने के लिए कॉलेजों ने सहमति जताई है. लखनऊ विश्वविद्यालय से संयुक्त 176 कॉलेजों में 35 ने दाखिले में शामिल होने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से संपर्क किया है.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Jul 10, 2020, 2:39 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय कृत दाखिला प्रणाली में शामिल होने के लिए कॉलेजों ने सहमति जताई है. लखनऊ विश्वविद्यालय से संयुक्त 176 कॉलेजों में 35 ने दाखिले में शामिल होने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से संपर्क किया है. इसके तहत दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर केंद्रीकृत दाखिले का खाका खींचा है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस साल से संयुक्त कॉलेजों की अपनी काउंसलिंग में शामिल होने का विकल्प दिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ज्यादातर पाठ्यक्रमों में सीट के मुकाबले कई गुना आवेदन फार्म की संख्या को देखते हुए विकल्प तैयार किया है. इस तरह से विद्यार्थियों को केवल एक ही फॉर्म पर प्रवेश मिल जाएगा. इस योजना में शामिल होने के लिए कॉलेजों को 8 जुलाई तक का समय दिया गया था. लखनऊ विश्वविद्यालय इसके लिए सहमति देने वाले कॉलेजों से प्रति पाठ्यक्रम फीस लेगा. प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए यह फीस 1 लाख रुपये और सामान्य पाठ्यक्रम के लिए 50 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है.

बता दें कि बुधवार तक लखनऊ विश्वविद्यालय के इस विकल्प के लिए करीब 35 कॉलेजों ने अपनी सहमति भेजी है. लखनऊ विश्वविद्यालय इन कॉलेजों का परीक्षण करने के बाद काउंसलिंग से पहले इनकी सूची जारी करेगा. राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों ने इस विकल्प से दूरी बनाई है. आवेदन करने वाले महाविद्यालय स्वयं वित्त पोषण प्रणाली के ही हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के पास जो आवेदन आए हैं, उनमें ज्यादातर स्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए ही हैं. स्नातक स्तर पर बीबीए, बीकॉम ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया गया है. हालांकि कई कॉलेजों ने बीए, बीएससी और बीकॉम के दाखिले विकेंद्रीकृत प्रणाली पर करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details