उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे यूपी के 341 लोग, कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों के युवा वापसी के इंतजार में - people of UP Trap in Ukraine

यूक्रेन में उत्तर प्रदेश के 341 लोग फंसे हुए हैं. जिसमें से 25 लोगों के जिलों की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी यूपी राहत आयुक्त ने सूची जारी कर दी है. सबसे अधिक लोग कानपुर नगर के हैं.

etv bharat
युद्धग्रस्त यूक्रेन

By

Published : Feb 26, 2022, 7:16 PM IST

लखनऊ: युद्धग्रस्त यूक्रेन में यूपी के 341 विद्यार्थी व अन्य लोग फंसे हुए हैं. यूपी राहत आयुक्त की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है. सबसे अधिक 12 लोग कानपुर नगर जिले के हैं, बाकी अन्य जिलों से हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि इन सभी को यूक्रेन से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 25 लोगों के जिलों की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. जबकि 316 लोगों के जिलों की जानकारी सरकार के पास है.

उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में युवा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद लगातार उत्तर प्रदेश से जुड़े युवा मदद की गुहार वीडियो के जरिये कर रहे है. युवाओं के अभिभावक भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनको भारत वापस लाया जाए. ऐसे में सरकार की भी तैयारियां तेज हैं. कई लोगों को रोमानिया और फिनलैंड के रास्ते से भारत लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की अपील-स्थिति तनावपूर्ण, सरकार जल्द सुरक्षित निकाले

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आंकड़े जुटाना शुरू कर दिए हैं. अब तक 341 लोगों की जानकारी उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त (UP Relief Commissione) ने सार्वजनिक की है. ये सभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इनमें से 25 लोगों के जिले की जानकारी नहीं है. सबसे अधिक 12 लोग कानपुर नगर जिले से हैं. इसके अलावा लखनऊ से 9 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सभी के बारे में क्रमवार सूचना राहत आयुक्त की ओर से दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details